हाजीपुर विरान के राशन कार्ड डूंडाहैडा से जोडने की मांग

खेकड़ा क्षेत्र के हाजीपुर वीरान गांव के ग्रामीणों ने पांच किलोमीटर दूरी की ग्राम पंचायत में राशन कार्ड जोड़े जाने का विरोध करते हुए तहसील पर प्रदर्शन किया। एसडीएम से पास की ग्राम पंचायत डूंडाहैडा में राशन कार्ड जुड़वाने की मांग की।

हाजीपुर विरान के राशन कार्ड डूंडाहैडा से जोडने की मांग

हाजीपुर विरान के राशन कार्ड डूंडाहैडा से जोडने की मांग
- डूंडाहैडा का मजरा है हाजीपुर विरान
- राशन कार्ड सुभानपुर से जोड रखे है
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के हाजीपुर वीरान गांव के ग्रामीणों ने पांच किलोमीटर दूरी की ग्राम पंचायत में राशन कार्ड जोड़े जाने का विरोध करते हुए तहसील पर प्रदर्शन किया। एसडीएम से पास की ग्राम पंचायत डूंडाहैडा में राशन कार्ड जुड़वाने की मांग की।
हाजीपुर विरान गांव के ग्रामीण बडी संख्या में शुक्रवार को तहसील पर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उनकी ग्राम पंचायत डूंडाहेड़ा है। लेकिन उनके राशन कार्ड 5 किलोमीटर दूर वाली सुभानपुर ग्राम पंचायत के राशन डीलर से जोड़ दिए गए है। जिससे उन्हें राशन लेने में परेशानी उठानी पड़ रही है। डीलर कभी मशीन खराब बताते हुए और कभी कुछ और बहाने करते हुए उन्हें राशन न देकर टरका देता है। उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए उनके सभी राशन कार्ड उनकी ग्राम पंचायत के डीलर से जुड़वाने की मांग की। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में मांगेराम, हीरालाल, रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, चंद्रपाल, नवरंग, पवन, सोनु आदि शामिल रहे।