खेकड़ा आईटीआई में शुक्रवार को प्रधानमंत्री का होगा आनलाइन सम्बोधन
विश्वकर्मा योजना का एक वर्ष पूरा-
खेकड़ा आईटीआई में शुक्रवार को प्रधानमंत्री का होगा आनलाइन सम्बोधन
- गुरूवार को पूर्ण की गई तैयारी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर देश भर के साथ खेकड़ा के राजकीय औद्योगिक संस्थान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री का आनलाइन सम्बोधन होगा। गुरूवार को दिन भर बीएसएनएल के अधिकारी तैयारी में जुटे रहे।
महाराष्ट्र के वर्धा से प्रधानमंत्री का एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। सम्पूर्ण देश में 500 पीएम विश्वकर्मा कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या, बलिया, कौशाम्बी, कानपुर और बागपत में प्रसारण होगा। बागपत के लिए खेकड़ा आईटीआई प्रांगण को चुना गया है। गुरूवार को बीएसएनएल की टीम ने बडी स्क्रीन लगाकर टेस्टिंग की। अधिकारियों में एसडीओ विकास चौधरी, एजीएम रमेश कुमार, बीएनएनएल पार्टनर राजेश यादव, प्रधानाचार्य परवेज खान आदि मौजूद रहे।