चार दिव्यांगों को तत्काल बनाकर दिए प्रमाण पत्र

चार दिव्यांगों को तत्काल बनाकर दिए प्रमाण पत्र

चार दिव्यांगों को तत्काल बनाकर दिए प्रमाण पत्र
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
जिलाधिकारी ने खेकड़ा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। कुल मिली 18 शिकायतों में से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। चार दिव्यांगों को तत्काल प्रमाण पत्र बनाकर दिए गए।
जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि शिकायतकर्ता की जो शिकायत है, उसके निस्तारण से उसके फोन पर भी फीडबैक लिया जाए कि वह शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं। शिकायत के निस्तारण में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के कैम्प में जन्म, मृत्यु, पेंशन, राशन कार्ड, केवाईसी, विरासत संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। चिकित्सकों की टीम ने चार दिव्यांग जनों की जांच कर उनका मौके पर प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किया। सीएमओ डा. तीरथ लाल, एसडीएम ज्योति शर्मा, दिव्यांग टीम प्रभारी डा. रोबिन चौधरी, जिला विकास अधिकारी अखिलेश, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
घर घर फहराएं तिरंगा का किया आहवान
जिलाधिकारी ने स्वंतत्रता दिवस के आगमन को देखते हुए घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आहवान किया। कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच सम्पूर्ण देश में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन होगा। बागपत जनपद में भी इसे सफल बनाए।