बागपत के खिलाड़ियों के दम पर यूपी की कबडडी टीम रही प्रथम

गोरखपुर में आयोजित ऑल इंडिया ए ग्रेड कबडडी टूर्नामेंट यूपी कबडडी टीम ने आन्ध्रप्रदेश की टीम को हराकर जीता। विजेता टीम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। विजेता यूपी टीम के कोच बसी के कुलदीप है, जबकि टीम में चार खिलाड़ी भी जनपद बागपत के थे। इससे जनपद में हर्ष का माहौल है।

बागपत के खिलाड़ियों के दम पर यूपी की कबडडी टीम रही प्रथम

बागपत के खिलाड़ियों के दम पर यूपी की कबडडी टीम रही प्रथम
- गोरखपुर में जीता ऑल इंडिया ए ग्रेड कबडडी टूर्नामेंट
- योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गोरखपुर में आयोजित ऑल इंडिया ए ग्रेड कबडडी टूर्नामेंट यूपी कबडडी टीम ने आन्ध्रप्रदेश की टीम को हराकर जीता। विजेता टीम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। विजेता यूपी टीम के कोच बसी के कुलदीप है, जबकि टीम में चार खिलाड़ी भी जनपद बागपत के थे। इससे जनपद में हर्ष का माहौल है।
प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरू महंत अवैद्यनाथ की स्मृति में गोरखपुर में ऑल इंडिया ए ग्रेड कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। यूपी टीम के कोच और बागपत के बसी गांव के कुलदीप सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में देश की बेस्ट 12 टीमों को आमंत्रित किया गया था। इनमें यूपी के अलावा भारत पैट्रोलियम मुम्बई, हरियाणा, आर्मी रेड नई दिल्ली, एसएसबी नई दिल्ली, राजस्थान, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली, पंजाब, वेस्टर्न कमांड आर्मी दिल्ली, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में यूपी टीम ने आंध्रप्रदेश की टीम को हराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। कोच ने बताया कि टीम में बागपत के बडौली के रोहित तोमर, धनौरा के आर्यन शर्मा, दोघट के आदित्य पंवार और बसी के विशाल नैन भी शामिल रहे। इससे यह जीत बागपत जनपद के लिए विशेष रही।