RCB vs LSG: 'हम मैच क्यों नहीं जीत पाए इसका कारण स्पष्ट है'- केएल राहुल ने क्यों कही यह बात
RCB vs LSG: 'हम मैच क्यों नहीं जीत पाए इसका कारण स्पष्ट है'- केएल राहुल ने क्यों कही यह बात
Eliminator Match: IPL में 25 मई को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 14 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
KL Rahul on LSG Defeat: IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच में हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 25 मई को इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराया. लखनऊ की हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) निराश दिखे. उन्होंने मैच के बाद कहा कि यह बहुत साफ-साफ है कि हम यह मैच क्यों नहीं जीत पाए. केएल राहुल की ओर से यह टिप्पणी आने का कारण टीम की खराब फील्डिंग रही.
दरअसल, लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले में बेहद खराब फील्डिंग की. कुछ अहम कैच टपकाना टीम की हार का प्रमुख कारण बने. RCB की बल्लेबाजी के दौरान 15वें ओवर में केएल राहुल ने दिनेश कार्तिक का कैच टपकाया था. तब दिनेश कार्तिक महज 2 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद 16वें ओवर में दीपक हुडा ने रजत पाटीदार का कैच ड्रॉप किया था, तब पाटीदार 72 रन पर थे.
बाद में कार्तिक और रजत की इस जोड़ी ने आखिरी 5 ओवर में 84 रन जोड़े. रजत 112 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कार्तिक ने 37 रन की नाबाद पारी खेली. इन बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी के सहारे RCB ने 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अगर इन दोनों बल्लेबाजों के ये कैच लपक लिए जाते, तो RCB इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाती और लखनऊ के जीत के मौके अधिक होते. लखनऊ की हार के बाद केएल राहुल ने इसी खराब फील्डिंग पर हार का ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा, 'यह बेहद साफ है कि हम यह मैच क्यों नहीं जीत पाए. हमने खराब फील्डिंग कर मैच खोया.'
रजत पाटीदार की पारी पर क्या बोले केएल राहुल?
केएल राहुल ने RCB के बल्लेबाज रजत पाटीदार की पारी को भी जीत-हार का अंतर बताया. उन्होंने कहा, 'रजत की पारी दोनों टीमों के प्रदर्शन का अंतर रही. जब टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज अच्छी पारी खेलता है तो टीम मैच का अंत जीत के साथ ही करती है. हमने कई गलतियां कीं. लेकिन आपको इन गलतियों से सबक सीखना होता है और मजबूत वापसी करनी होती है.'
केएल राहुल ने मोहसिन खान को सराहा
केएल राहुल कहते हैं, 'मोहसिन ने सभी को बता दिया कि वह कितने बेहतर हैं और वह क्या-क्या स्किल्स रखते हैं. यह उनका पहला सीजन था. उनके लिए जरूरी है कि इस सीजन के प्रदर्शन से आत्मविश्वास लेकर घर जाएं और मेहनत करते रहें. वह अपनी गति और बढ़ाएंगे और अगले साल और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'