बाल कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही

रटौल के आरके पब्लिक इंटर कॉलेज गुरूवार को बाल कार्निवाल के तहत सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रही। महिला पुलिस ने लघु नाटिका के जरिए सुरक्षा का संदेश दिया।

बाल कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही

बाल दिवस-

बाल कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही
- महिला पुलिस ने लघु नाटिका के जरिए बच्चों को सुरक्षा का संदेश दिया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रटौल के आरके पब्लिक इंटर कॉलेज गुरूवार को बाल कार्निवाल के तहत सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रही। महिला पुलिस ने लघु नाटिका के जरिए सुरक्षा का संदेश दिया।
कस्बा रटौल के आरके पब्लिक इंटर कॉलेज में बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित बाल कार्निवल में छात्र छात्राएं अलग-अलग राज्य की वेशभूषा धारण कर पहुंचे। उन्होने फूड स्टाल लगाकर स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति व लोकगीत प्रस्तुत किए गए। प्रियंका और प्रवीन महिला पुलिस कास्टेबलों ने लघु नाटिका के माध्यम से सुरक्षा का संदेश दिया। एंटी रोमियो मिशन शक्ति की महिला पुलिस अधिकारी संतोष देवी ने बच्चों को सम्मानित किया।