सांकरौद में खिलाडियों ने दिखाए जौहर
सांकरौद के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन में खिलाडियों ने जौहर दिखाए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
सांकरौद में खिलाडियों ने दिखाए जौहर
- बेहतर प्रदर्शन पर किए गए सम्मानित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सांकरौद के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन में खिलाडियों ने जौहर दिखाए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
शुभारंभ प्रधानाचार्य नरेंद्र धामा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। खो खो जूनियर बालिका वर्ग में आठवी ए की टीम और कबडडी जूनियर बालिका वर्ग में कक्षा आठ बी प्रथम रही। जूनियर बालिका वर्ग की ऊंची कूद में मोसीना, मदीना और निधि, सीनियर बालिका वर्ग की उंची कूद में सुमैया, जिया और अंशिका, जूनियर बालक वर्ग की उंची कूद में सैफ, सावन और पवन, सीनियर बालक वर्ग की उंची कूद में जैद, जुबैर और सरफराज क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड में अन्नू, मदीना और नैन्सी, सीनियर बालिका वर्ग में अंशिका, पायल और नेहा, जूनियर बालक वर्ग में साबिर, जुनैद और अयान, सीनियर बालक वर्ग में देवा, शिवम और जैद क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। संचालन में जयदीप धामा, नरेन्द्र कुमार, विपिन, सहेन्द्र सिंह, गौरव, सतेन्द्र धामा, श्याम सुन्दर, दीपक, अमरजीत, अभिषेक, रूमाले आदि का योगदान रहा।