विनयपुर में स्वास्थ्य टीम ने लगाया शिविर

विनयपुर गांव में गुरूवार को लगे स्वास्थ्य शिविर में करीब 63 मरीजों की जांच की गई। बुखार के मरीजों की स्लाइड भी बनाई गई।

विनयपुर में स्वास्थ्य टीम ने लगाया शिविर

विनयपुर में स्वास्थ्य टीम ने लगाया शिविर
-  मरीजों की स्लाइड भी बनाई
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
विनयपुर गांव में गुरूवार को लगे स्वास्थ्य शिविर में करीब 63 मरीजों की जांच की गई। बुखार के मरीजों की स्लाइड भी बनाई गई।
विनयपुर गांव में बुखार के मरीजों के बढने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने फिर से गांव में शिविर लगाया। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि करीब 63 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। करीब 15 मरीजों के रक्त की जांच भी की गई। सामान्य बुखार के मरीज मिले। उनको दवा के साथ जरूरी हिदायतें दी गई। बताया कि गांव में तीसरा कैम्प लगाया गया है। टीम में डा. गौरव, डा. साजिया, नर्सिंग आफिसर संदीप संधु आदि शामिल रहे। उधर ग्राम प्रधान डा. आदेश ने बताया कि गांव में बुखार का प्रकोप बन गया था। अब गांव में मरीजों की स्थिति सामान्य है। गांव में छिडकाव के लिए दवा स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हो गई है। ग्रामीणों को बचाव के लिए जरूरी जानकारी भी दी गई है।