शूटर पर्ल जैन का नेशनल प्रतियोगिता में चयन

शूटर पर्ल जैन का नेशनल प्रतियोगिता में चयन

शूटर पर्ल जैन का नेशनल प्रतियोगिता में चयन
- खेकड़ा के अंकित जैन की बेटी है पर्ल जैन
खेकड़ा
कस्बे की शूटर पर्ल जैन का नेशनल प्रतियोगिता में चयन होने पर दिल्ली में सम्मान मिला है। मंगलवार को शूटर के खेकड़ा आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
कस्बे के व्यापारी अंकित जैन की बेटी पर्ल जैन ने भोपाल में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इसके आधार पर पर्ल का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हो गया। ट्रानिका सिटी के सलवान पब्लिक स्कूल की छात्रा पर्ल को दिल्ली के इंडिया हेबीटेट सेंटर में अतिथि पूर्व आईएएस संजय अग्रवाल ने सम्मानित किया। मंगलवार को कस्बे में पर्ल के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पर्ल के भारत की टीम में विश्व प्रतियोगिता में खेलने का आशीर्वाद दिया।