घिटौरा में भागता भारत अभियान में दौडे युवा
घिटौरा गांव में भागता भारत अभियान के तहत आयोजित दौड में युवाओं ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
घिटौरा में भागता भारत अभियान में दौडे युवा
- विजेताओं को किया गया सम्मानित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
घिटौरा गांव में भागता भारत अभियान के तहत आयोजित दौड में युवाओं ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के घिटौरा गांव में रविवार को भागता भारत अभियान के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारम्भ आर्य समाज के विचारक आचार्य आनंद बैसला ने किया। जूनियर बालको की 600 मीटर दौड़ में आरूष, आकाश और धु्रव, बालिकाओं में सिमरन, रिया और वंशिका, सीनियर बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में समीर, वंश और अभी, बालिका वर्ग में रानी, तनु और खुशी, 1500 मीटर ओपन बालक वर्ग में प्रिंस, वंश और विशाल, बालिका वर्ग में माही, निशी और कनिका, बालिकाओं की 2000 मीटर ओपन दौड में ईशा, सिमरन और खुशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीण अभिभावक भी मौजूद रहे।