मानसिक बीमारी से बचाव व उपचार की दी जानकारी
खेकड़ा सीएचसी पर शनिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता उपचार शिविर का आयोजन हुआ। लोगों को मानसिक बीमारी से बचाव व उपचार की जानकारी दी गई।
मानसिक बीमारी से बचाव व उपचार की दी जानकारी
- खेकड़ा सीएचसी पर लगा मानसिक रोग उपचार शिविर
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सीएचसी पर शनिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता उपचार शिविर का आयोजन हुआ। लोगों को मानसिक बीमारी से बचाव व उपचार की जानकारी दी गई।
शिविर का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने किया। कहा कि व्यक्तिगत व सामाजिक कार्य क्षेत्र में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव आ गया है। अत्यधिक परिवर्तन के चलते मानसिक बीमारी के लक्षण जैसे अत्यधिक थकान, काम में मन न लगना, उदास मन, कानों में आवाजें आना, अत्यधिक शक करना, एक ही काम को बार-बार करना, मन में बार-बार एक ही विचार आना, इच्छा के विरुद्ध कोई काम करना, उलझन की स्थिति उत्पन्न होना जैसे विकार उत्पन्न हो जाते हैं। समय रहते इनका उपचार मिले तो इस पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तरह की बीमारियों पर शुरूआत में ध्यान दिया जाए तो मानसिक बीमारी को बिना दावा के भी स्वयं के स्तर से भी ठीक किया जा सकता है। जरूरी है कि हम अपनी मन की बातों को साझा करें, सकारात्मक सोच रखें, गलत विचारों को मन में न रखें। सीएचसी प्रभारी ने कहा कि मानसिक बीमारी अत्यधिक नशा करने, नशे की लत होने से भी होती है। ऐसे लोग भी चिकित्सकीय परामर्श लेकर इससे बच सकते हैं। शिविर में जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने करीब 80 मरीजों को सलाह व उपचार दिया।