नोयडा से खेकड़ा आया सिरफिरा युवक पहुंचा हवालात
नोयडा से खेकड़ा आया सिरफिरा युवक पहुंचा हवालात
- युवती ने ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप
खेकड़ा।
कस्बे की एक युवती से मिलने नोएडा से खेकड़ा पहुंचे प्रेमी को युवती के घरवालों ने हवालात में डलवा दिया। युवती ने युवक पर जबरन प्रेम दिखाने और उसके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने की आरोप लगाया है।
कस्बे की एक युवती नोएडा एक कम्पनी में नौकरी करती थी। रोजाना ट्रेन से आती जाती थी। युवती का आरोप है कि वहां काम करने वाला एक युवक उससे जबरन प्रेम दिखाने लगा। उसके विरोध करने पर अश्लील फोटो बनाकर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने लगा। परेशान युवती ने कम्पनी की नौकरी छोड दी। मंगलवार को वह युवक खेकड़ा युवती के घर पहुंच गया। वहां परिजनों से भी अभद्रता की। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। कोतवाल कैलाश चंद ने बताया कि पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।