समापन पर सम्मानित हुए खिलाडी
सांकरौद के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
समापन पर सम्मानित हुए खिलाडी
- सांकरौद के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खेल प्रतियोगिता
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सांकरौद के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
खेल प्रतियोगिता के तीसरे और आखिरी दिन रोमांचक मुकाबले हुए। जूनियर बालिका वर्ग की लेमन रेस में रिया, राधिका और वंशिका, बालक वर्ग में कृष्णा, दीपांशु और शान क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग की रस्सा खींच में कक्षा नौ ए टीम, बालक वर्ग में कक्षा दस ए की टीम विजयी रही। सीनियर बालक वर्ग की 400 मीटर दौड देवा ने जीती, शिवम दूसरे और बलराम तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालक की कुश्ती में सौरभ, सादिक, पवन, शिवा और साबिर अपने वर्ग में विजयी रहे। सीनियर बालक वर्ग की कुश्ती में प्रिंस, केशव, विराट और लक्ष्य ने अपने वर्ग में प्रतिद्वंदी को परास्त किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। खेल संचालन में प्रधानाचार्य नरेन्द्र धामा, जयदीप धामा, नरेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, गौरव, हरेन्द्र, सतेन्द्र, श्यामसुन्दर, रूमाले आदि ने सहयोग किया।