बागपत के कोच के दम पर यूपी के खिलाडियों ने दिखाया दम

उडीसा के भुवनेश्वर में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यूपी टीम ने नौ स्वर्ण, 11 सिल्वर समेत 29 पदक जीते। इसमें बागपत के कोच का विशेष योगदान रहने से हर्ष का माहौल है।

बागपत के कोच के दम पर यूपी के खिलाडियों ने दिखाया दम

बागपत के कोच के दम पर यूपी के खिलाडियों ने दिखाया दम
- भुवनेश्वर में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यूपी टीम ने जीते 29 मेडल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
उडीसा के भुवनेश्वर में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में यूपी टीम ने नौ स्वर्ण, 11 सिल्वर समेत 29 पदक जीते। इसमें बागपत के कोच का विशेष योगदान रहने से हर्ष का माहौल है।
उडीसा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्पोर्टस स्टेडियम में दो दिवसीय नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें देश के अधिकांश प्रदेशों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। बागपत के खेकड़ा के कोच संदीप यादव के नेतृत्व में यूपी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। यूपी के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नौ स्वर्ण पदक, 11 सिल्वर समेत कुल 29 पदक जीत डाले। यूपी एथेलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  आशुतोष भल्ला और सचिव नरेंद्र कुमार ने कोच संदीप यादव और सहायक कोच गौरव कुमार, टीम मैनेजर डोरी लाल और जय सिंह को बधाई दी। कोच के योगदान से खेकड़ा में भी हर्ष का माहौल है।