दिल्ली भ्रमण को गए परिषदीय स्कूलों के बच्चे

खेकड़ा ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण को दिल्ली दर्शन को गए। उन्होने एतिहासिक इमारतो के अलावा विज्ञान संग्रहालय को भी देखा।

दिल्ली भ्रमण को गए परिषदीय स्कूलों के बच्चे

दिल्ली भ्रमण को गए परिषदीय स्कूलों के बच्चे
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण को दिल्ली दर्शन को गए। उन्होने एतिहासिक इमारतो के अलावा विज्ञान संग्रहालय को भी देखा।
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत एक्सपोजर विजिट के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को भ्रमण कराने का प्रावधान है। मंगलवार को दिल्ली भ्रमण की बस को खंड शिक्षा अधिकारी सुभाषचंद ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों ने इंडिया गेट, राजघाट, साइंस म्यूजियम आदि एतिहासिक स्थानों को देखा। शिक्षकों में सुधीर वशिष्ठ, तपेश्वर शर्मा, मयंक, दीपा, ऋचा, पूनम, जयरजनी, रीना आदि ने छात्र छात्राओं को इनके इतिहास की जानकारी दी। भ्रमण कर बच्चे बेहद खुश नजर आए।