भगवत कथा में भक्ति रस की हुई वर्षा
विजयनगर के सेक्टर 11 स्थित बालाजी मंदिर में श्री बालाजी मंदिर श्री श्याम प्रेमी परिवार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वृंदावन धाम से आए प्रसिद्ध कथावाचक अमित महाराज जी के द्वारा सुनाई गई कथा में बरसा भक्ति रस
तेजस न्यूज संवाददाता
भागवत कथा में तीसरे दिन भगवान कृष्ण की कई लीलाओं का वर्णन हुआ
विजयनगर के सेक्टर 11 स्थित बालाजी मंदिर में श्री बालाजी मंदिर श्री श्याम प्रेमी परिवार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वृंदावन धाम से आए प्रसिद्ध कथावाचक अमित महाराज जी ने अपने मुखरबिंद से भक्तों को कथा सुनाई।
जिसके चलते तीसरे दिन कथा वाचक ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रह्लाद चरित्र और नरसिह अवतार प्रसंग पर कथा सुनाई। कथा वाचक ने कहा कि हिरना कश्यप सबको आदेश दे रहा है
कि भक्त प्रह्लाद को खत्म करो, भस्म करो। लकड़ियों के चारों तरफ जल्लाद खड़े कर दिए गए। इसके अलावा भगवान कृष्ण की कई लीलाओं का वर्णन किया बीच-बीच में कथावाचक के द्वारा भगवान कृष्ण के भजनों को भी सुनाया गया।
भजन व कथा सुनकर सभी श्रोताओं में धर्म लाभ लिया तीसरे दिन विकास बंसल और उनका परिवार मुख्य यजमान रहा।
विकास बंसल ने श्रीमद् भागवत की आरती करने के बाद कथा का शुभारंभ कराया।इस अवसर पर विकास बंसल, विवेक अग्रवाल, नीरज गुप्ता, पुष्पेंद्र शर्मा, धर्मपाल सिंह, हरेंद्र राणा,
संतोष राणा पार्षद, प्रदीप जादौन,अजय शर्मा, तेजस न्यूज़ के संपादक तेजस चौहान, स्पर्श अग्रवाल, राजेश शर्मा,इंजिनियर भारत शर्मा, सलेक चंद शर्मा, स्पर्श अग्रवाल, प्रदीप जादौन,
अजय राघव,सुधीर शर्मा,राकेश अग्रवाल, पातीराम यादव, विनोद,दिनकर,अनुपम, इंद्र गोस्वामी, दीपक बंसल,दीपक सक्सेना, अभय गोयल,महेंद्र, के के स्वामी, नरेंद्र सिंह चौधरी ,अभिषेक तोमर,मुकेश मिश्र, योगेश कुमार, रोहित कुमार,आकाश पाल,शशांक राणा आदि के इलाहाबाद तमाम क्षेत्र वासियों का विशेष योगदान रहा।