फखरपुर में कबडडी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
फखरपुर गांव में शनिवार को कबडडी प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दम दिखाया। ग्रामीणों ने देशभर से आए खिलाडियों का खेल का आनंद लिया।
फखरपुर में कबडडी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
- उत्तर भारत की 40 टीम कर रही है प्रतिभाग
- रविवार को होंगे फाइनल मुकाबले
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
फखरपुर गांव में शनिवार को कबडडी प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दम दिखाया। ग्रामीणों ने देशभर से आए खिलाडियों का खेल का आनंद लिया।
फखरपुर गांव कबडडी की नर्सरी कहा जाता है। शनिवार को स्वर्गीय गुरू मंगल सैन की स्मृति में कबडडी प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली आदि की 40 टीमें प्रतिभाग कर रही है। शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि परवेन्द्र धामा ने किया। टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रविवार को फाइनल मुकाबले होंगे। खेल संचालन में प्रधान दिनेश कुमार, श्रीकांत तेवतिया, सुमेश चौधरी, समाजसेवी अनिल तेवतिया, विजय तेवतिया, तेजपाल सिंह, ओमपाल डायरेक्टर, पूर्व प्रधान हेमचंद, गजेन्द्र प्रधान, सुनील वशिष्ठ, राधेश्याम शर्मा, अजय तेवतिया, उपेन्द्र कुमार आदि ने किया।