तेजेध चौहान तेजस
दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू नगर, गाजियाबाद के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जिले का नाम किया रोशन
विद्या निकेतन सरस्वती विद्या मंदिर, उदयपुर, राजस्थान में 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाली राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में देशभर से कुल 11 क्षेत्रों के कुल 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
जिसमें दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू नगर, गाजियाबाद के विद्यालय के (Sub Junior Boys) बाल वर्ग के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गाजियाबाद जिले का मन बढ़ाया है। वहीं (Junior Boys)किशोर वर्ग के छात्र तृतीय स्थान पर रहे हैं।
इनके अलावा(Sub Junior Boys) बाल वर्ग के स्वप्निल नाम के छात्र ने एकल प्रतियोगिता (Artistic) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है उधर मान्या नाम की छात्रा ने (Junior Girl's) किशोर वर्ग में एकल प्रतियोगिता (Rhythmic) में तृतीय स्थान हांसिल किया है।
दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू नगर की ओर से *राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में कुल 13 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और 12 पदक (5 स्वर्ण, 1 रजत, 6 कांस्य) प्राप्त किए।हैं। प्रतियोगिता में बाजी मारने वाले इन सभी छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन राठी जी एवं शारीरिक प्रमुख रविन्द्र मोहन शर्मा एवं विपिन शर्मा ने योग शिक्षक मनीष कुमार व शीतल जी को बधाई दी और सभी प्रतिभागी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।