अवैध सम्बंधों को लेकर की गई हिमांशु की हत्या
खेकड़ा क्षेत्र के बसी गांव से गायब भांजे हिमांशु का शव अभी तक भी नहीं मिला हैं। शनिवार को पुलिस ने उसकी हत्या के मामले में दो महिला सहित चार लोगों को जेल भेजा हैं। तीनो मुख्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने मामला अवैध सम्बंधों को लेकर होना बताया है। फरार अभियुक्तों में से एक की पत्नी के मृतक हिमांशु से अवैध सम्बंध हो गए थे।
अवैध सम्बंधों को लेकर की गई हिमांशु की हत्या
- दो महिला सहित चार को भेजा जेल
- हिमांशु का शव नहीं हुआ है अभी बरामद
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के बसी गांव से गायब भांजे हिमांशु का शव अभी तक भी नहीं मिला हैं। शनिवार को पुलिस ने उसकी हत्या के मामले में दो महिला सहित चार लोगों को जेल भेजा हैं। तीनो मुख्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने मामला अवैध सम्बंधों को लेकर होना बताया है। फरार अभियुक्तों में से एक की पत्नी के मृतक हिमांशु से अवैध सम्बंध हो गए थे।
सीओ प्रीता सिंह ने बताया कि बड़ौत क्षेत्र के छुर गांव का हिमांशु 28 दिसंबर को बसी गांव में मांमा के यहां आया था। उसी रात वह गायब हो गया था। हिमांशु के पिता धीर सिंह ने 31 दिसंबर की सुबह खेकड़ा कोतवाली पर उसकी हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसने साले के दो पुत्रों सहित तीन को नामजद किया था। आरोप था कि 28 दिसंबर की शाम तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव को हिंडन नदी में फेंक दिया। पुलिस ने गोताखोर और ड्रोन की मदद से हिंडन नदी में हिमांशु के शव की तलाश की। लेकिन शव नहीं मिला। पुलिस जांच में घटना में हिमांशु के मामा ओंकार, मामी राजेश, योगेंद्र और विवाहिता तनु नाम भी प्रकाश में आए हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हिमांशु के शव की तलाश की जा रही हैं और फरार हत्या रोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने गिरफतार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर बताया कि मामला अवैध सम्बंधों से जुड़ा है। फरार अभियुक्तों में से एक की पत्नी के साथ मृतक हिमांशु के अवैध सम्बंध बन गए थे। इसी कारण उन्होने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी।