फरार हत्यारोपी के मकान की गई कुर्की
खेकड़ा कस्बे के फरार हत्या रोपी की संपत्ति की शुक्रवार शाम कुर्की की गई। पुलिस ने घर का सारा सामान वाहनों में लादकर कोतवाली के मालखाने में जमा कर दिया। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।

फरार हत्यारोपी के मकान की गई कुर्की
- अहिरान मौहल्ले के गोली कांड का है आरोपी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के फरार हत्या रोपी की संपत्ति की शुक्रवार शाम कुर्की की गई। पुलिस ने घर का सारा सामान वाहनों में लादकर कोतवाली के मालखाने में जमा कर दिया। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
कस्बे के मोहल्ला अहिरान में गत 25 जून को बाइक सवार युवकों ने दुकानदार रोहन पर जान से मारने के लिए गोलियां बरसाई थी। इसमें एक बालक सुशील उर्फ लक्की की गोली लगने के चलते अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों में हारून, सन्नी समेत सात लोगों को मुठभेड में पकडकर जेल भेज दिया था। जबकि कस्बे के ही नालापार बस्ती का रहने वाले नवनीत तभी से फरार चल रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के भी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने गत 9 नवम्बर को उसके मकान पर कुर्की का नोटिस लगाकर डुंडी पिटवा दी थी। शुक्रवार को समय सीमा समाप्त होने के बाद उसके मकान की सम्पत्ति कुर्क की गई। घर में आरोपी की मां और बहन मौजूद थी। घर का सारा सामान वाहनों में लादकर कोतवाली के मालखाने में रखवा दिया गया। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि न्यायालय से उसकी संपत्ति की कुर्की के लिए दफा 82 सीआरपीसी के नोटिस जारी कराए गए थे। उसके मकान पर नौ नवम्बर को नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बाद भी ना ही वह गिरफ्तार हुआ और ना ही न्यायालय में समर्पण किया। एक सप्ताह पूर्व भी कुर्की का नोटिस दिया गया था। शुक्रवार को न्यायालय से आदेश प्राप्त कर आरोपी की संपत्ति की कुर्की की गई है।