अपर आयुक्त ने किया तहसील का निरीक्षण
अपर आयुक्त ने मंगलवार देर शाम खेकड़ा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। अभिलेखों के बेहतर रखरखाव की हिदायत दी।
अपर आयुक्त ने किया तहसील का निरीक्षण
- अभिलेखों को देखा, बेहतर रखरखाव की दी हिदायत
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
अपर आयुक्त ने मंगलवार देर शाम तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। अभिलेखों के बेहतर रखरखाव की हिदायत दी।
अपर आयुक्त मेरठ गरिमा सिंह ने देर शाम तहसील खेकड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और मौजूद नागरिकों की शिकायतों को सुना। उन्होने कहा कि दौरा तहसील के कार्यों में पारदर्शिता और सुधार सुनिश्चित करने के प्रयासों का हिस्सा हैं। दौरे का उद्देश्य तहसील में चल रहे प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा और विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लेना था। नज़ारत पटल, भूलेख पटल, भूलेख अभिलेखागार ,संग्रह पटल आदि को देखा। उन्होने अभिलेखों के रखरखाव को बेहतर रखने की हिदायत दी। इस दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा समेत स्टाफ मौजूद रहा।