डगरपुर के पास बाइक भिंड़त में तीन घायल

डगरपुर के पास बाइक भिंड़त में तीन घायल

डगरपुर के पास बाइक भिंड़त में तीन घायल


खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर


डगरपुर गांव के पास पूर्वी यमुना पटरी मार्ग पर दो बाइक की आपस में भिडंत हो गई। इससे दोनो बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया।
रटौल के युवक उमर और समद मंगलवार को पूर्वी यमुना नहर के रास्ते गाजियाबाद जा रहे थे। जब वह डगरपुर गांव के गेट के समीप पहंुचे तो गेट की ओर से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गयी। जिसमे उमर, समद और डगरपुर का रोहित घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।