महाकुम्भ से पवित्र जल लाने वाहन किए रवाना
सामाजिक सांस्कृतिक संस्था केटी विंग बागपत जिले के गांवों में महाकुम्भ प्रयागराज से पवित्र गंगा जल लाकर निशुल्क वितरण करेगी। मुबारिकपुर गांव में शुक्रवार से इस मुहिम का शुभारम्भ हो गया। प्रयागराज के लिए वाहनों को रवाना किया गया।

महाकुम्भ से पवित्र जल लाने वाहन किए रवाना
- समाजसेवी सांस्कृतिक संस्था केटी विंग निशुल्क करेगी प्रसाद व जल वितरण
- क्षेत्र के प्रत्येक गांव के मंदिरों में पुजारियों को दिया जाएगा महाकुम्भ क्षेत्र का पवित्र गंगा जल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सामाजिक सांस्कृतिक संस्था केटी विंग बागपत जिले के गांवों में महाकुम्भ प्रयागराज से पवित्र गंगा जल लाकर निशुल्क वितरण करेगी। शुक्रवार से इस मुहिम का शुभारम्भ हो गया। प्रयागराज के लिए वाहनों को रवाना किया गया।
शुक्रवार को मुबारिकपुर गांव में केटी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होने बताया कि अब तक जनपद के करीब 25 हजार से अधिक धर्मप्रेमी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस काम का साक्षी बनने और महाकुंभ दर्शन के लिए बागपत के 50 बुजुर्गों को भी प्रयागराज ले जाया जाएगा। प्रयागराज से टैंकर के जरिए जल बागपत पहुंचेगा। फिर एक लीटर पवित्र जल और प्रसाद का बैग गांवों में स्टाल लगाकर वितरित किया जाएगा। फरवरी के दूसरे सप्ताह से महाकुंभ के जल एवं प्रसाद का वितरण शुरू हो जाएगा। इस पुण्य कार्य में केटी विंग के कार्यकर्ताओं के साथ साथ 200 से ज्यादा स्वयंसेवक, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग रहेगा। मुहिम के शुभारम्भ के दौरान आशीष कंडवाल, हम्बीर सिंह, शक्ति धामा, विशाल चौधरी, महावीर त्यागी आदि मौजूद रहे।