प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ पीड़ितों को जेपी एकेडमी में दी गई श्रद्धांजलि
प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को जेपी एकेडमी स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ पीड़ितों को जेपी एकेडमी में दी गई श्रद्धांजलि
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को जेपी एकेडमी स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
विद्यालय प्रबंधक विकास धामा ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और इससे मिली सीख के आधार पर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। छात्रों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को नमन किया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र पांचाल ने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बच्चों को भी आपदा के समय संयम और सतर्कता बरतने की सीख दी। बडौत में जैन समाज के धार्मिक आयोजन में मृत लोगों के लिए भी प्रार्थना की गई।