वैगनआर कार में मिले शव की शिनाख्त अमित वर्मा नाम के रूप में हुई पत्नी और बेटी ने ही उतारा मौत के घाट

वैगनआर कार में मिले शव की शिनाख्त अमित वर्मा नाम के रूप में हुई पत्नी और बेटी ने ही उतारा मौत के घाट
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद:
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है।जहां पर अवैध संबंधों के शक में पेशे से सुनार एक व्यक्ति की पत्नी और उसकी एक नाबालिग बेटी ने ही पत्थर से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसकी जानकारी पुलिस को उस वक्त लगी। जब मां और बेटी ने शक्स की हत्या कर उसकी ही वैगनआर कार में पीछे की सीट पर डालकर कुछ घर से कुछ ही दूरी पर गाड़ी खड़ी कर दी। संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को यह गाड़ी अलख सुबह मिली। गाड़ी के अंदर पीछे वाली सीट पर लहूलुहान हालत में शख्स पड़ा हुआ दिखाई दिया।आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर गाड़ी के कागज और उस शख्स के पास मौजूद कागजों के आधार पर पुलिस उसके घर पहुंची तो घर पर पुलिस को खून से लथपथ एक ईंट का टुकड़ा और खून में सना एक  पोंछा भी मिला। जिसके बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ।फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसकी नाबालिग बेटी को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार अमित करीब 35 वर्षीय अमित वर्मा नाम का एक व्यक्ति जो कि पेशे से सुनार था।वह अपने परिवार के साथ थाना मधुबन बापूधाम के कमला नेहरू नगर में रह रहा था।अमित की पत्नी के मुताबिक उसके किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी थे और अमित रोजाना शराब पीकर अपनी करीब 16 वर्षीय नाबालिग बेटी और पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। इस बात को लेकर ही परिवार में झगड़ा चल रहा था। देर रात भी आपस में झगड़ा हुआ। इस दौरान अमित वर्मा की बेटी ने उसके सर पर ईंट के टुकड़े से वार कर दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया।

बेहोश होने के बाद दोनों मां बेटी ने मिलकर अमित को उसकी वैगनआर कार में पीछे की सीट पर डाल दिया और घर से कुछ ही दूरी पर गाड़ी खड़ी कर दी। ताकि किसी को यह शक ना हो कि अमित की हत्या मां और बेटी ने ही की है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह के वक्त पुलिस को थाना मधुबन बापूधाम के कमला नेहरू नगर में सड़क के किनारे एक संदिग्ध वैगनआर कार खड़ी दिखाई दी। जिसमें पीछे की सीट पर एक शख्स पड़ा हुआ था।पुलिस ने आनन-फानन में लहूलुहान हालत में कार में पड़े शख्स को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया।

जिसकी पहचान पास में ही रहने वाले अमित वर्मा नाम के रूप में हुई।पुलिस इसकी गहन जांच के लिए अमित वर्मा के घर पहुंची तो पुलिस को घर पर ही एक खून से सना ईंट का टुकड़ा और एक पोंछा दिखाई दिया। पुलिस को शक हुआ तो अमित वर्मा की पत्नी शालू और उसकी बेटी से गहन पूछताछ की गई। जिसके बाद यह सारा मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक अमित वर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अमित की पत्नी व नाबालिग बेटी को हिरासत में लेते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मृतक: अमित वर्मा