रितिका मिस फेयरवेल तो, क्रिस बने मिस्टर फेयरवेल
खेकड़ा गुरुकुल विद्यापीठ में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां छात्रों की आंखें नम हो गईं।

- गुरुकुल विद्यापीठ में फेयरवेल पार्टी में भावुक हुए विद्यार्थी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गुरुकुल विद्यापीठ में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां छात्रों की आंखें नम हो गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मनमोहक गीत और नृत्य प्रस्तुतियां दीं। कक्षा 12 की सृष्टि और अलीशा ने स्कूल के अपने अनुभव को सुनाया, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण और भावुक हो गया। शिक्षक संजय ने आगामी जीवन के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम में रितिका को मिस फेयरवेल और क्रिश को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। अनिशा और विशाल को साइलेंट किलर, अविलाश और नीतिका को चौटर बाक्स, आयुषी और दीपांशी को ड्रामेबाज, काव्या और अंशुल को एक्टिव, विवेक और नैंसी को सपोर्टिव, सौम्या और तुषार को पर्सनेलिटी, केशव, खुशी और जयंत को नॉटी चुना गया। सभी को प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल व उपप्रधानाचार्या राखी झा ने सम्मानित किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए व्यक्तव्य दिया। मंच का संचालन अनिकेत, इति, हिमांशु और अंशुल ने किया। इस दौरान महिमा, अनिता, शिवांगी, राहुल, योगेश, विपिन, अरविंद, अंशु, मोना, निकांक्षा, संजय, नीतू आदि ने सहयोग किया।