पदमावती धाम में हुई माता रानी की भक्तिमय आराधना

पदमावती धाम में हुई माता रानी की भक्तिमय आराधना

पदमावती धाम में हुई माता रानी की भक्तिमय आराधना
खेकड़ा
कस्बे के चमत्कारी पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम में रविवार को माता रानी की भक्तिमय आराधना की गयी। देर शाम तक परिसर भजनों की धुनों से गूंजता रहा।
जैन संत गणिनी आर्यिका सरस्वती माता ने विधि-विधान के साथ माता रानी की पूजा अर्चना की। समस्त विश्व की शांति के लिए प्रार्थना की गई। महिलाओं ने माता रानी के भजन प्रस्तुत किए। भक्ति में जमकर झूमे। गणिनी आर्यिका सरस्वती माता ने उपस्थित श्रद्धालुओं से माता रानी की भक्ति करने और जैन धर्म की शिक्षाओं को अंगीकार करने की बात कही। श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम समिति ने मां के दरबार में आये सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। माता रानी से सभी के मंगल की कामना की। इस अवसर पर जनेश्वर दयाल जैन, नरेश जैन, अंकुश जैन, दीपा जैन आदि उपस्थित थे।