जिला जज और वकीलों के बीच जमकर हुआ झगड़ा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

गाजियाबाद की जिला जज कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकीलों और जिला जज के बीच जमकर झगड़ा हुआ। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस बुलाई गई फिलहाल पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील है।

जिला जज और वकीलों के बीच जमकर हुआ झगड़ा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
तेजेश चौहान,तेजस 
 
 गाजियाबाद 

गाजियाबाद की कचहरी में जिला जज कोर्ट में वकीलों और जिला जज के बीच एक मुकदमे को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान कुछ वकील और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। आरोप है कि कोर्ट में कुर्सियां फेंकी गईं।यह जानकारी कचहरी में मौजूद अन्य वकीलों को मिली तो सभी ने अपना कामकाज बंद कर दिया और अन्य वकील भी मौके पर जा पहुंचे। इसी दौरान पुलिस चौकी आग के हवाले कर दी गई। हालांकि वकीलों का कहना है कि पुलिस चौकी में खुद पुलिस वालों ने ही आग लगाई है। कोर्ट में बवाल मचने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में तनाव का माहौल हो गया।आनन फानन में कई थानों की पुलिस बुलाई गई इसके बाद पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार जिला जज अनिल कुमार दस की कोर्ट में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव का व्यक्तिगत केस चल रहा था। इस केस को लेकर सुनवाई चल रही थी। इसी बीच दोनों में बहस हो गई। बाद में नाहर सिंह यादव ने कहा कि वह अपना केस किसी दूसरी कोर्ट में ट्रांसफर करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि जज के द्वारा उनके द्वारा की गई बात पर कोई ध्यान नहीं दिया तों नाहर सिंह यादव के द्वारा जिला जज पर कुछ इस तरह की टिप्पणी की गई। जिस पर जिला जज को गुस्सा आ गया फिर आपस में जमकर तू -तू मैं -मैं होने लगी और देखते ही देखते आपस में झगड़ा हो गया।

बताया जा रहा है कि जब जज को नाहर सिंह की बात सहन नहीं हुई तो जज ने अपना कोट उतारा और वह नाहर सिंह यादव की तरफ बढ़ने लगे। लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने जज साहब को रोक लिया माहौल गरम होते देख मौके पर पुलिस को बुलाया गया। इसी दौरान पुलिस बल के साथ एसीपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वकीलों को शांत करने के लिए कुछ बात कही तो उनके साथ भी धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में ही वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान कई वकील और पुलिस कर्मी घायल हो गए। स्थिति तनाव पूर्ण होने के कारण कई थानों की फोर्स को बुलाया गया इसके अलावा पी ए सी  तैनात की गई। फिलहाल पूरी कचहरी छावनी बनी हुई है।