साकरौद गांव में खड़ी कार अचानक बनी आग का गोला

साकरौद गांव में एक मकान के बाहर खड़ी कार अचानक आग का गोला बन गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

साकरौद गांव में खड़ी कार अचानक बनी आग का गोला

साकरौद गांव में खड़ी कार अचानक बनी आग का गोला
- फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के साकरौद गांव में एक मकान के बाहर खड़ी कार अचानक आग का गोला बन गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
साकरौद गांव निवासी संदीप अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी कार मकान के बाहर खड़ी थी। सोमवार को अचानक कार में आग लग गई, जिससे ऊंची लपटें उठने लगीं। यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। कार में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पीड़ित संदीप ने इस घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस से जांच कराने की मांग की है।