रैली निकालकर सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया

खेकड़ा एमएम डिग्री कालेज की रासेयो ईकाई ने सोमवार को रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। बाइक सवारों को हेलमेट के प्रयोग का आहवान किया।

रैली निकालकर सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया

रैली निकालकर सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया
- एमएम कालेज के एनएसएस शिविर में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
एमएम डिग्री कालेज की रासेयो ईकाई ने सोमवार को रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। बाइक सवारों को हेलमेट के प्रयोग का आहवान किया।
कस्बे के एमएम डिग्री कालेज एनएसएस इकाई प्रथम व द्वितीय शिविर के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी परिसर में किया गया। शिविर की शुरुआत परिसर की साफ-सफाई के बाद सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुई। प्रथम सत्र में महाविद्यालय सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा क्लब प्रभारी डा. मनोज ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए छात्रों को टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट के अनिवार्य उपयोग की सलाह दी। शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रचनात्मक पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार तोमर ने किया। उन्होंने स्वयं यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को जागरूक करने का संदेश दिया। रैली में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ जैसे नारों की गूंज रही। शिविर में सड़क सुरक्षा पर आधारित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन राष्ट्रीय सेवा योजना शपथ और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. मनोज कुमार, गुंजन सिंह, डा. नंदिनी, डा. स्वाति, डा. प्रमोद, सौरभ शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।