गुरुकुल में महिला शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं के शिक्षा, समाज और देश निर्माण में योगदान की सराहना की गई।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस-
गुरुकुल में महिला शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं के शिक्षा, समाज और देश निर्माण में योगदान की सराहना की गई।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और समाज को सशक्त बना रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अतुलनीय है, क्योंकि वे न केवल ज्ञान का प्रकाश फैला रही हैं बल्कि समाज को नई दिशा देने में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, उप प्रधानाचार्या राखी झा सहित वरिष्ठ शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने महिला सशक्तिकरण और शिक्षा में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षिकाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं और समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में महिला शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अभिभावक भी उपस्थित रहे।