छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ ली शपथ

खेकड़ा कस्बे में सोमवार को छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। बालिग होने से पूर्व विवाह का विरोध करने व उच्च शिक्षा हासिल करने का संकल्प लिया।

छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ ली शपथ

छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ ली शपथ
- उच्च शिक्षा हासिल करने का लिया संकल्प
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में सोमवार को छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। बालिग होने से पूर्व विवाह का विरोध करने व उच्च शिक्षा हासिल करने का संकल्प लिया।
खेकड़ा विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने सोमवार को कालेज परिसर में आयोजित संगोष्ठी में प्रतिभाग लिया। वक्ताओं ने बाल विवाह को समाज पर अभिशाप बताया। छात्राओं ने 18 वर्ष पूर्व विवाह ना करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्या रेनू जैन ने छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया। कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है। यह बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। उन्होंने कहा कि कम उम्र में शादी के कारण लड़कियों को शिक्षा से वंचित होना पड़ता है। इससे उनके आत्मनिर्भर बनने के रास्ते बंद हो जाते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम की डा. दीप्ति चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट पंकज जोशी, नेत्र सहायक शिवसरन समेत स्टाफ मौजूद रहा।