होली चाइल्ड एकेडमी में वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

खेकड़ा होली चाइल्ड एकेडमी में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोकगीतों और देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।

होली चाइल्ड एकेडमी में वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

होली चाइल्ड एकेडमी में वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
होली चाइल्ड एकेडमी में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोकगीतों और देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने पंजाबी और हरियाणवी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। छात्राओं के राजस्थानी गीत पर नृत्य ने खूब तालियां बटौरी। काहना बरसाने में आए जईओ, बुलाय गई राधा प्यारी गीत पर खेली गई होली दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम में शिक्षण और खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक प्रिंस धामा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।