तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस - सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों पर फहरा तिरंगा
तेजस न्यूज संवाददाता
तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
- सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों पर फहरा तिरंगा
खेकडा
देश का 75वां गणतंत्र दिवस तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। सरकारी गैर सरकारी भवनों शिक्षण संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया।
तहसील कार्यालय पर एसडीएम ज्योति शर्मा, थाना सर्किल आफिस पर सीओ प्रीता सिंह, थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह, सीएचसी पर प्रभारी डा. मसूद अनवर, नगर पालिका कार्यालय पर सांसद सत्यपाल सिंह और चेयरपर्सन नीलम धामा ने 101 फीट उंचे तिरंगे का ध्वजा रोहण किया। गांधी कालेज में प्रबंधक डा. संदीप शाह, जैन कालेज में डा. प्रशांत जैन, कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज में प्रबंधक जितेन्द्र सिंघल, गुरूकुल विद्यापीठ में प्रबंधक मुकेश गुप्ता, कोणार्क विद्यापीठ में प्रबंधक देवेन्द्र धामा, देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सोनू यादव, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरौद में प्रधानाचार्य नरेंद्र धामा, एमएम डिग्री कालेज में प्राचार्य डा. सुनील तोमर, होली चाइल्ड एकेडमी में प्रबंधक ब्रजपाल सिंह, विद्याभवन स्कूल में प्रधानाचार्या अनिता शर्मा, श्वादवाद जैन एकेडमी बडागांव में त्रिलोक चंद जैन, साधन सहकारी समिति कार्यालय पर ब्रहमपाल सिंह सभासद ने ध्वजा रोहण किया।