आमजन को नए साल पर मिलेगा एलिवेटिड मार्ग का तोहफा
बागपत जनपद वासियों को बीस मिनट में दिल्ली जाने के नए साल पर ऐलिवेटिड रोड का तोहफा मिलेगा। बुधवार को एनएचएआई चेयरमेन ने खेकड़ा में एलिवेटिड मार्ग का निरीक्षण किया।
आमजन को नए साल पर मिलेगा एलिवेटिड मार्ग का तोहफा
- एनएचएआई चेयरमैन ने खेकड़ा में एलिवेटिड मार्ग का किया निरीक्षण
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बागपत जनपद वासियों को बीस मिनट में दिल्ली जाने के नए साल पर ऐलिवेटिड रोड का तोहफा मिलेगा। बुधवार को एनएचएआई चेयरमेन ने खेकड़ा में एलिवेटिड मार्ग का निरीक्षण किया।
खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल कट से अक्षरधाम तक जाने के लिए ऐलिवेटिड मार्ग तैयार हो गया है। इससे बागपत वासी बीस मिनट में दिल्ली पहुंचेगें। दिल्ली देहरादून कारिडोर के इस भाग को एनएचएआई नए साल के तोहफे के रूप में भेंट करने वाला है। बुधवार को एनएचएआई के चेयरमेन संतोष यादव ने खेकड़ा पहुंचकर मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि मार्ग बनकर तैयार हो चुका है। अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है। जो मामूली कमियां मिली है, उनको दुरस्त कराया जा रहा है। दिसम्बर में ही नए साल का तोहफा आम जनता को दे दिया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सैफी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज कुमार सीगेल के एमडी रामनेक सहगल और एचपी सिंघल, प्रोजेक्ट निदेशक माजिद खान, सेफटी मैनेजर सोनू तालान, लाइजनिंग एजीएम संजय वर्मा समेत अनेक अधिकारी शामिल रहे।