चावल से भरा ट्रक हौंडा सिटी कार पर पलटा ड्राइवर की मौत एक गम्भीर रूप से घायल
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक चावल से भरा ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर बराबर से निकल रही कार पर पलट गया। इस दौरान कार में सवार चालक और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार दोनों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में पहुंचाया।लेकिन चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उधर हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।पुलिस ट्रक के कागजों के आधार पर चालक की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना शाहाबाद क्षेत्र की करन गेट चौकी के पास देर रात शांति चौक पर एक चावल से भरा ट्रक कार पर पलट गया। जिससे कार चालक व एक और अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला । दोनों को ही अस्पताल पहुंचाया।लेकिन चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि जिस जगह यह सड़क हादसा हुआ उसके बहुत नजदीक कॉलोनी की ही वह गाड़ी थी।उस गाड़ी को गाड़ी का ड्राइवर ही चला रहा था और कॉलोनी का ही एक गार्ड उसके साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान यह हादसा हुआ ड्राइवर की मौत हो गई और गार्ड की हालत गंभीर है।उधर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया फिलहाल ट्रक चालक की भी तलाश की जा रही है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को देर रात इस हादसे की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।लेकिन चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। उनमें से जो मृतक था वही इस गाड़ी को चलाता था और घायल कॉलोनी का ही एक गार्ड है। फिलहाल आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।