तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया।जब वहां मौजूद एक क्लीनिक पर बैठे डॉक्टर की अज्ञात हमलावरों ने डॉक्टर की गोली मार दी। आनन-फानन में डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुरादनगर कस्बे कि राजवीर वाली गली में शमशाद नाम के एक चिकित्सक कि अपनी क्लीनिक है।जहां पर वह रोजाना की तरह मरीज देख रहे थे।अचानक ही रात करीब 10:30 पर बाइक पर सवार दो युवक आए और उन्होंने चिकित्सक पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान चिकित्सक को गोली लगी और वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए। उधर इलाके में भगदड़ मच गई आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए चिकित्सक अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को शमशाद नाम के डॉक्टर को गोली मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने संसद को अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच करते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है। उम्मीद है जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।