तेजस न्यूज : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 5 लोग झुलसे,कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू

तेजस न्यूज : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 5 लोग झुलसे,कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
तेजेश चौहान, तेजस

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र अंतर्गत मेरठ रोड के किनारे विकास नगर में देर रात अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया।जब वहां स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम को दी गई दमकल विभाग की टीम ने करीब आधा दर्जन फायर टेंडर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस दौरान तीन महिला और दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल 2 बच्चों और 2 महिलाओं की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। लगने का कारण वहां रह रहे लोगों के द्वारा जलाई गई बीड़ी बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नंद ग्राम क्षेत्र अंतर्गत मेरठ रोड के किनारे विकास नगर में एक बड़ा कबाड़ का गोदाम है। जहां पर बड़ी संख्या में कबाड़ बीनने वाले लोग रहते हैं। बताया जा रहा है कि वहां रह रहे किसी शख्स के द्वारा बीड़ी जलाई गई। इसी दौरान कबाड़ में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही वहां रह रहे लोग बाहर निकले। लेकिन उसके बावजूद भी 3 महिलाएं और 2 बच्चों को निकलने में देरी हुई।जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में आग में झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधा दर्जन फायर टेंडर की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल उपचार चल रहे लोगों में से दो महिला और दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।