सांसद डॉ. जनरल वी.के. सिंह ने जन्माष्टमी के पर्व पर संसदीय क्षेत्र के कई इलाकों में पहुंचकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया और लोगों को बधाई दी
गाजियाबाद
देशभर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया इसी कड़ी में गाजियाबाद में भी सभी मंदिरों को बखूबी ढंग से सजाया गया और धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. जनरल वी.के. सिंह का अपने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण की आराधना के लिए आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थिति रही।
सबसे पहले डॉ. जनरल वी.के. सिंह मुरादनगर चुंगी रोड़ स्थित राधा कृष्ण, बड़ा मंदिर में गए।जहां उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को जन्माष्ठमी की बधाई दी।
अगला कार्यक्रम राजनगर 11/35 सेक्टर में स्थित इस्कॉन मंदिर में हुआ जहां पर माननीय सांसद जी ने पहुँचकर भगवान श्री कृष्ण की आराधना की और सभी क्षेत्रवासियों की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
उसके बाद कविनगर स्थित मिलन बैंकट में आयोजित था। इस कार्यक्रम में पहुँचकर सांसद महोदय ने जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की सराहना की और सभी को इस पवित्र पर्व की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।
अगला भव्य कार्यक्रम दूधेश्वर नाथ मंदिर में भी था। जहां पर माननीय सांसद महोदय ने सभी श्रद्धालुओं से मुलाकात की और सभी को जन्माष्ठमी की शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।