कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ग्रामीण जोन का निरंतर अभियान जारी ,37 गिरफ़्तार

कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ग्रामीण जोन का निरंतर अभियान जारी ,37 गिरफ़्तार
चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद

पुलिस कमिश्नरेट गाज़ियाबाद के ग्रामीण जोन में अपराध की स्थिति में नियंत्रण बनाए रखने तथा कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अभियान चलाया हुआ हैं। जिसमें वारंटी, वांछित और जिला बदर अपराधियों की गिरफ़्तारी की गई हैं ! हालांकि, हाल ही में चलाए गए इस अभियान में डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार की टीम ने मात्र 8 घंटों के भीतर 56 वारंटी और तीन वांछितों की गिरफ्तारियां पूर्व में भी की थी ! दरअसल, इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण जोन की टीम ने 33 वारंटी, तीन वांछित और एक जिला बदर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया हैं ! इनमें, सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा की गई हैं ! 

रिजर्व पुलिस लाइन्स गाज़ियाबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध की स्थिति में नियंत्रण बनाए रखने और कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ग्रामीण जोन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत 37 अभियुक्तों की गिरफ्तारियां की गई हैं तथा आगे की वैधानिक कार्यवाई सुनिश्चित की जा रही हैं ! इस दौरान एसीपी सदर/मसूरी निमिष पाटिल और एसीपी वेवसिटी रवि प्रकाश सिंह मौजूद रहे !