नेशनल हाईवे पर युवक को हथियार लेकर वीडियो रील बनाना पड़ा महंगा
चंद्रांशु त्यागी ,तेजस न्यूज
गाजियाबाद पुलिस कानून को ताक पर रखकर वीडियो रील बनाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है ऐसा ही एक वीडियो थाना विजयनगर इलाके का वायरल हुआ इस वीडियो में एक युवक नेशनल हाईवे 9 पर खड़ा होकर कार के सामने हथियार का प्रदर्शन कर रील बनाता हुआ नजर आया जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो आनन-फानन में पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अंशु जैन ने बताया कि एक वीडियो में एक युवक नेशनल हाईवे 9 पर कार के सामने खड़ा होकर हथियार लेकर वीडियो बनाता हुआ नजर आया है इसकी गहन जांच की गई तो पता चला कि यह मूल रूप से थाना विजय नगर इलाके का ही रहने वाला है
।फिलहाल युवक को हिरासत में लेते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है हालांकि युवक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उसने यह वीडियो 2 साल पहले बनाया था। #tejasnews