तेजस न्यूज :- बेजुबान को बाइक से घसीटते हुए ले जाना पड़ा भारी, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले , पीएफए की अध्यक्ष ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा कराया दर्ज

तेजस न्यूज :- बेजुबान को बाइक से घसीटते  हुए ले जाना पड़ा भारी, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले , पीएफए की अध्यक्ष ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा कराया दर्ज
तेजेश चौहान ,तेजस
गाजियाबाद

गाजियाबाद के थाना विजयनगर की प्रताप विहार पुलिस चौकी क्षेत्र में एक शख्स को अपनी बाइक के पीछे जिंदे कुत्ते को घसीटते हुए ले जाना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि शक से करीब 1 किलोमीटर से कुत्ते को घसीटता हुआ ले जा रहा था। जब कुत्ता बुरी तरह तड़प रहा था। तो कुछ लोगों ने उस शख्स को रोका और उसके कब्जे से कुत्ते को मुक्त कराया। साथ ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और पीएफए के पदाधिकारियों को दी। पीएफए की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी शख्स के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कुत्ते का उपचार कराया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंची पीएफए की अध्यक्ष सुरभि रावत ने बताया कि इस तरह की सूचना उन्हें प्राप्त हुई थी। तो तत्काल प्रभाव से वह खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और सड़क पर बेहोश पड़े उस घायल कुत्ते का उपचार कराया।

साथ ही उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया जिसके बाद वह खुद थाना विजयनगर पहुंची और आरोपी शख्स के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने की तहरीर दी। हालांकि आरोपी को छुड़ाने के लिए तमाम लोगों की कोशिशें जारी रही।लेकिन उन्होंने कहा कि इस तरह का अपराध कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आखिरकार देर शाम तक चरण सिंह कॉलोनी के रहने वाले आरोपी इस्लाम के व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 और 429 का मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

उधर इस पूरे मामले में लेकर प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि इस तरह की तहरीर पी एफ ए की अध्यक्ष सुरभि रावत के द्वारा प्राप्त हुई थी । जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।