संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत लोगों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद:-
गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम इलाके में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब लोगों को एक मकान की दूसरी मंजिल के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गहन जांच में जुट गई। महिला की पहचान 33 वर्षीय आशा देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। महिला के सर पर भी चोट के निशान पाए गए हैं जिसके बाद लोग इसे हत्या मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस कई एंगल पर इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नंद ग्राम क्षेत्र कि दीनदयाल पुरी कॉलोनी के मकान नंबर 620 की पहली मंजिल पर कई किराएदार रहते हैं।उनमें से एक कमरे में 33 वर्षीय आशा देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी बुलंदशहर भी रहती थी।संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। जब आसपास के कमरे में रह रहे लोगों ने देखा तो महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना तत्काल प्रभाव से तो स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गहन जांच में जुट गई।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि करीब 11:00 बजे के आसपास थाना नंद ग्राम पुलिस को इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी।मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो महिला अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। महिला के पास मिली आईडी के मुताबिक उसकी पहचान 23 वर्षीय आशा देवी पत्नी ओमप्रकाश के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कई एंगल पर इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
उधर आईडी के मुताबिक बुलंदशहर रह रहे उसके घर वालों को दे दी गई है और कई एंगल पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।