तेजस न्यूज : सिविल डिफेंस ने आरडीसी में की मॉकड्रिल की रिहर्सल

तेजस न्यूज : सिविल डिफेंस ने आरडीसी में की मॉकड्रिल की रिहर्सल

सिविल डिफेंस ने आरडीसी में की मॉकड्रिल की रिहर्सल


गाजियाबाद। आगामी 24 मार्च को पूरे प्रदेश के कई जिलों में सिविल डिफेंस की ओर से मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है। उसी क्रम में आरडीसी में गौड़ मॉल के पास सिविल डिफेंस गाजियाबाद की ओर से एक रिहर्सल की गई। विभाग के उपनियंत्रक अशोक गौतम, सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल एवं संजय गर्ग , डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, आईसीओ शशिकांत भारद्वाज, हर्षवर्धन झा, संध्या त्यागी सहित कई पदाधिकारी एवं वार्डन उपस्थित रहे।