तेजस न्यूज : -- ईद से पहले दिन डीसीपी नगर और नगर आयुक्त ने कैला भट्टा का किया निरीक्षण

ईद के त्यौहार से 1 दिन पहले डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल एसीपी सलोनी अग्रवाल और नगर आयुक्त ने कैला भट्टा का औचक निरीक्षण किया जहां एक तरफ डीसीपी ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाने की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ नगर आयुक्त ने भी नगर निगम की तरफ से नॉर्मल दी जाने वाली सुविधाओं को और बेहतर करने का भरोसा दिया

तेजस न्यूज : -- ईद से पहले दिन डीसीपी नगर और नगर आयुक्त ने कैला भट्टा का किया निरीक्षण

रिपोर्ट :-तेजेश चौहान तेजस

ईद से 1 दिन पहले नगर आयुक्त और डीसीपी नगर ने कैला भट्टा क्षेत्र का किया निरीक्षण।

( ईद के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न बनाए जाने के उद्देश्य से हर पहलू पर चाक-चौबंद किए गए इंतजाम)


यूपी के गाजियाबाद में पुलिस की तरफ से ईद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की तरफ से भी साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ईद के त्यौहार से 1 दिन पहले गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल एसीपी सलोनी अग्रवाल और नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने कैला भट्टा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। पुलिस सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सभी भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

इस दौरान डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि नॉर्मल पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा 10 क्यूआरटी को लगाया गया है। जितनी भी ईदगाह और मस्जिद है वहां भी पुलिसकर्मियों की अलग से तैनाती की जा रही है। हर इलाके में ड्रोन से चेकिंग की जा रही है। ईद के दिन कुर्बानी के बाद जहां भी नगर निगम की गाड़ी खड़ी रहती हैं। वहां पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा मुर्गा मंडी में या जहां भी कुर्बानी की जाती है उन स्थानों पर पुलिसकर्मियों की अलग से तैनाती सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा ईद के दिन सुबह ही पुलिस की गश्त जारी रहेगी ताकि शांतिपूर्वक ईद के त्यौहार को संपन्न कराया जा सके।

इनके अलावा निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने भी बताया कि नगर निगम की तरफ से ईद के त्यौहार पर खास इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम का प्रयास है। कि जो नॉर्मल साफ सफाई की व्यवस्था रहती है और नगर निगम की तरफ से जो सुविधाएं दी जाती हैं।उन्हें बेहतर किया गया है। कैला भट्टा क्षेत्र में 3 वाटर टैंक नगर निगम की तरफ से लगाए गए हैं। इसके अलावा कैला भट्टा क्षेत्र की 4 गली ऐसी थी जो काफी क्षतिग्रस्त थीं। उनमें पैच वर्क करा दिया गया है। किस इलाके में साफ सफाई के साथ-साथ जो नाली बंद पड़ी थीं। उन्हें खुलवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ईद के दिन नगर निगम की 4 क्यूआरटी टीम तैनात रहेंगी। यानी कुर्बानी के बाद जो पशुओं के अवशेष होते हैं उन्हें तत्काल हटाया जा सके। नगर आयुक्त ने कहा कि ईद के त्यौहार पर लोगों को नगर निगम की तरफ से बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने का प्रयास किया गया है।