तेजेश चौहान ,तेजस

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित पार्क में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत श्रम विभाग की तरफ से 3003 कन्याओं के विवाह का भव्य आयोजन किया गया।इस दौरान लोकप्रिय सांसद जनरल वीके सिंह के अलावा तमाम भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस सामूहिक विशाल विवाह समारोह में गाजियाबाद हापुड़ और बुलंदशहर के जोड़े सम्मिलित हुए इनमें 1250 हिंदू जोड़े जबकि 1147 मुस्लिम और 3 बौद्ध 36 जोड़ों को जीवन की डोर से बांधा गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद जनरल वीके सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से गरीब कन्याओं के विवाह के लिए एक विशेष योजना चलाई गई है।जिसके तहत गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित पार्क में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गाजियाबाद हापुड़ और बुलंदशहर यानी 3 जिलों में रहने वाले कुल 18 50 हिंदू और 1147 मुस्लिम के अलावा 3 बौद्ध और 3 सिख कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया। इनमें से गाजियाबाद जिले से 933 हिंदू 733 मुस्लिम 3 बौद्ध और 3 सिक्ख कन्याएं शामिल रहे। इसके अलावा हापुड़ जिले से 505 हिंदू 289 मुस्लिम और बुलंदशहर जिले से 412 हिंदू 143 मुस्लिम कन्याएं सम्मिलित हुईं।

उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है। कि प्रदेश में किसी भी गरीब की कन्या का बगैर विवाह के नहीं रहनी चाहिए।क्योंकि कुछ लोग गरीब होने के कारण वह समय पर अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पाते। इसलिए सरकार हर गरीब की बेटी को अपना मान कर चल रही है। ताकि गरीब लोगों की बेटियों का विवाह भी सही समय पर संपन्न हो सके। इसी कड़ी में श्रम विभाग की तरफ से गाजियाबाद में भी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है।
इस समारोह में शामिल होने वाली सभी कन्याओं को ₹10000 उनके खाते में समारोह में शामिल होने से पहले ही भेज दिए गए हैं। इसके अलावा ₹65000 तीन दिन के अंदर इनके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। ताकि वह लोग अपनी जरूरत के सामान खरीद सकें और अपना वैवाहिक जीवन ठीक से निर्वाह कर सकें। इस अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए जोड़ों के रिश्तेदारों के लिए श्रम विभाग की तरफ से खानपान का भी विशेष इंतजाम किया गया।
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य यह है कि जिन गरीब लोगों की कन्याओं का विवाह सही उम्र और सही समय पर नहीं हो पता। ऐसी सभी कन्याओं का विवाह सामूहिक विवाह समारोह के दौरान कराया जाए। इस योजना के तहत दहेज प्रथा भी खत्म होगी और हर गरीब की कन्या का सही समय पर विवाह हो सकेगा।
वहीं दूसरी तरफ इस सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित हुए जोड़ों ने सरकार का दिल से धन्यवाद दिया है।