पोस्टर प्रतियोगिता में सोनल को मिला पहला स्थान

पोस्टर प्रतियोगिता में सोनल को मिला पहला स्थान

काकोरी कांड-

पोस्टर प्रतियोगिता में सोनल को मिला पहला स्थान
- गांधी इंटर कालेज में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गांधी इंटर कालेज में शुक्रवार को काकोरी कांड पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें छात्रा सोनल प्रथम रही।
शुक्रवार को काकोरी कांड दिवस पर गांधी कालेज में पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्या उमेश कुमार ने किया। उन्होने बताया कि 9 अगस्त 1925 को क्रांतिकारियों ने सहारनपुर से लखनउ जा रही ट्रेन को काकोरी में लूट लिया था। इस मामले में 19 दिसम्बर 1927 को राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह को फांसी दी गई थी। प्रतियोगिता में छात्राओं ने कागज पर रंग उकेर का बलिदानियों को याद किया। कला विभागाध्यक्ष भरत जी गुप्त के संचालन में हुई प्रतियोगिता में सोनल प्रथम, शैली द्वितीय और दीपिका तृतीय रही। विजेताओं को सम्मानित किया गया।