तेजस न्यूज : विजयनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा,4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार करते हुए 4 लग्जरी गाड़ी कीं बरामद

तेजस न्यूज : विजयनगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा,4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार करते हुए 4 लग्जरी गाड़ी कीं बरामद

तेजेश चौहान, तेजस

गाजियाबाद

गाजियाबाद की थाना विजय नगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त लगी।जब पुलिस ने एक अंतर्रज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चार चोरी की गई लग्जरी गाड़ी भी बरामद की गईं।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 18 फरवरी को थाना विजयनगर इलाके से एक फॉर्च्यूनर चोरी होने का मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसके आधार पर चोरी की गई कार की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया पुलिस की विशेष टीम को बड़ी कामयाबी मिली और मुखबिर की सूचना पर वाहिद उर्फ़ मुल्ला पुत्र यूनुस, राजेश शर्मा उर्फ पंडित पुत्र राधेश्याम, शौकीन पुत्र नन्नू, और महावीर प्रसाद पुत्र भंवरलाल समेत 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की एक फॉर्च्यूनर कार बरामद हुई इसके अलावा तीन अन्य कार जिसमें एक फॉर्च्यूनर एक ब्रेजा और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है।

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इनका 6 लोगों का एक वाहन चोरी का गैंग है। जो दिल्ली एनसीआर में 5 कॉलोनियों मे खड़ी लग्जरी गाड़ियों को टारगेट कर उनकी रेकी करते थे और मौका पाते ही उन्हें चोरी कर गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा दिल्ली आदि के राज्यों में बेचकर पैसा कमाते थे।

उन्होंने बताया कि यह गैंग पिछले काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था और हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते थे लेकिन इस बार विजयनगर पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।इस गैंग के चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो की तलाश अभी जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।