सिंहराज जाटव ने गोवर्धन पूजा कर बाबा से लिया जीत का आशीर्वाद
विधानसभा 56 के उपचुनाव में सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने में लगे हुए हैं कोई प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर प्रचार कर रहा है तो कोई अपनी मेहनत के साथ साथ भगवान के हाथ में सब छोड़ रहा है।
तेजस न्यूज संवाददाता
सिंहराज जाटव ने गोवर्धन की पूजा कर बाबा से लिया जीत का आशीर्वाद
गठबंधन के सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव जगह-जगह लोगों के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सिंह राज जाटव गोवर्धन एवं अन्नकूट के पावन अवसर पर श्री सुंदरकांड समिति के ब्लॉक सेक्टर 9 विजय नगर द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने एक तरफ बाबा का आशीर्वाद लिया. वहीं दूसरी तरफ अपने चुनाव प्रचार को और तेज गति देते हुए वहां उपस्थित लोगों से संवाद किया और अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
इसलिए लाइन पार क्षेत्र के लोगों का मानना है कि यदि विधायक लाइन पार क्षेत्र का हो तो कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इसलिए बार जनता किसे मौका देती है। यह तों आने वाला वक्त ही बयां कर पायेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता वीर सिंह जाटव, मुकेश गुप्ता ,विकास त्यागी, जयप्रकाश पाल,अनिल जुनेजा,गोपाल भाटी ,डिंपी मालिक,जोड़ाई जी , शिवकुमार शर्मा, कुलभूषण ठुकराल,दिनेश बग्गा, हेमंत कुमार , बिट्टू त्यागी , देशराज गोले, जगदीश सिंह , प्रवीण कौशिक,ओमप्रकाश,बृजमोहन ओढ एवं समस्त कालोनी वासी उपस्थित रहे।