एटीएम में चोरी करने वाली शातिर महिला समेत उसका साथी व एक सुनार भी गिरफ्तार
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त लगी।जब पुलिस ने इंदिरापुरम इलाके में स्थित हाई प्रोफाइल सोसायटी एटीएस में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी करने वाली एक महिला और दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए हुए आभूषण के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी वित्तीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को इंदिरापुरम इलाके में स्थित हाई प्रोफाइल सोसायटी एटीएस में मेड के बहाने काम करने आई 2 महिलाओं ने अलमारी में रखे जेवरात चोरी कर लिए थे। जिसके बाद से पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और आरोपी महिलाओं की तलाश में जुट गई। पुलिस की विशेष टीम ने आज वांछित शातिर महिला अभियुक्ता बंटी उर्फ पूजा उर्फ अंजलि व घटना में शामिल अभियुक्ता के पति गौतम शाह व गुलशन यादव ज्वेलर्स कोलकाता वाले को हाथी पार्क गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण और चाकू भी बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला अभियुक्ता बंटी और पूजा और अंजलि ने पूछताछ के दौरान बताया कि 28 जुलाई को एटीएस एडवांटेज सोसाइटी में योजनाबद्ध तरीके से वहां रहने वाले विपुल गोयल के फ्लैट नंबर 07191 में काम वाली महिला बनकर अपनी साथी पूनम शाह उर्फ प्रीति उर्फ कजल के साथ गई और विपुल गोयल के यहां काम करने लगी। इनमें से एक ने विपुल गोयल की पत्नी को बातों में लगाया जबकि बंटी ने अंदर कमरे में सफाई करते वक्त अलमारी खोलकर उनके आभूषण चोरी कर लिए और वहां से सफाई करने के बाद बाहर निकल कर ऑटो पकड़ कर दिल्ली निकल गई। जहां पर उसने आभूषणों का बंटवारा कर लिया और कुछ आभूषण अपने पूर्व से जानने वाले गुलशन ज्वेलर्स कोलकाता वाले को बेच दिए थे। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में दोनों महिलाएं ने दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में चोरी की करीब 200 चोरी की घटनाओं को किए जाने का जुर्म स्वीकार किया है। जिससे अभियुक्ता पूनम शाह और प्रीति उर्फ काजल को इंदिरापुरम पुलिस ने 17 अगस्त को ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था। जबकि इसकी दूसरी साथी बंटी की तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने आज इस मामले में वांछित चल रही शातिर अभियुक्ता आबंटी और पूजा और अंजलि वह घटना में शामिल उसके पति गौतम शाह व चोरी किए गए आभूषणों को खरीदने वाले गुलशन यादव कलकत्ता ज्वेलर्स को भी चोरी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में इन्होंने बताया कि इससे पहले भी यह लोग दिल्ली एनसीआर में इस तरह की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।अब इनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।